Samastipur: कई घरों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, एक परिवार के 3 लोगों की हुई मौत
Zee News
Samastipur Samachar: प्रभाकर ने बताया कि जब यह घटना घटी तब सभी लोग सो रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात कई घरों में आग लग जाने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई. इस बीच, आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात रामभद्रपुर छक्कन टोली के एक घर में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 से 15 घर जलकर खाक हो गए हैं. उन्होंने बताया कि जब यह घटना घटी तब सभी लोग सो रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. प्रभाकर ने बताया कि इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सोनेलाल राय की पत्नी कौशल्या देवी, बहू संगीता देवी और उनकी पोती शामिल हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?