Sakat Chauth 2025: कब रखा जाएगा सकट चौथ का व्रत? जानें पूजन का मुहूर्त और उपासना विधि
AajTak
Sakat Chauth 2025: सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, वक्रकुंडी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ के नाम से भी जाना जाता है. संकष्टी चतुर्थी का व्रत वैसे तो हर महीने में होता है लेकिन माघ महीने में पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी की महिमा सबसे ज्यादा है. ऐसी मान्यता है कि जो माताएं सकट चौथ के दिन निर्जला व्रत रखती हैं और पूरी श्रद्धा से गणेश भगवान की पूजा करती हैं, उनकी संतान हमेशा निरोग रहती है.
Sakat Chauth 2025: माघ मास की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ कहा जाता है. इस तिथि को तिल चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी और माघी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश, चन्द्र देव और माता सकट की उपासना करने का विधान बताया गया है. जो कोई भी इस दिन श्री गणपति की उपासना करता है उसके जीवन के संकट टल जाते हैं. साथ ही संतान की प्राप्ति होती है और संतान संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं. इस बार सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी 2025 को रखा जाएगा.
सकट चौथ पूजन का मुहूर्त (Sakat Chauth 2025 Pujan Muhurat)
उदयातिथि के अनुसार, सकट चौथ का व्रत इस बार 17 जनवरी 2025 को रखा जाएगा. सकट चौथ की चतुर्थी तिथि 17 जनवरी की सुबह 4 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 18 जनवरी को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर होगा. सकट चौथ के पूजन के लिए पहला मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा और दूसरा मुहूर्त सुबह 8 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 53 मिनट तक. साथ ही, चंद्रमा को अर्घ्य देने का समय रात 9 बजकर 09 मिनट पर रहेगा.
सकट चौथ पूजन विधि (Sakat Chauth Pujan Vidhi)
सकट चौथ के दिन भगवान गणेश के साथ-साथ चंद्र देव की भी पूजा का विधान बताया गया है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को निर्जला व्रत करना होता है. इसके बाद रात में चंद्रमा के उदय होने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देती है और चंद्रमा की विधि विधान से पूजा करती हैं. इस दौरान महिलाएं हवन कुंड में हवन करने के बाद उसकी परिक्रमा करके चंद्र देव के दर्शन करती हैं और चंद्र देव और भगवान गणेश ने अपने बच्चों की लंबी आयु और उनके जीवन में कोई कष्ट ना होने का आशीर्वाद मांगती हैं.
नियमानुसार इस दिन का व्रत दूध और शकरकंदी खाकर खोला जाता है. इसके बाद अगले दिन व्रत करने वाली महिलाएं अन्न ग्रहण कर सकती हैं. इस दिन की पूजा में गणेश मंत्र का जाप करना बेहद फलदाई बताया गया है. गणेश मंत्र का जाप करते हुए 21 दुर्वा भगवान गणेश को अर्पित करना भी बेहद शुभ होता है.
अभय ने बताया कि जीवन में एक समय ऐसा था जब उनके परिवार वाले और परिचित लोग उन्हें पागल समझने लगे थे. उन्होंने कहा, अगर मुझे लोग पागल बोलते थे तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे परिवार की बिल्कुल अलग स्टोरी है, मुझे बचपन में ख्याल आता था कि मैं घर से भाग जाऊं क्योंकि मैं परिवार से परेशान था उनकी अलग टाइप की सोच थी.
Xiaomi Republic Day Sale: शाओमी ने रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल के तहत कंपनी अपने स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. सेल में आपको बैंक डिस्काउंट के साथ ही कूपन ऑफर भी मिल रहे हैं. इन कूपन्स का इस्तेमाल करके आप एडिशनल डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
JVC Smart TV Launch in India: भारत में एक और स्मार्ट टीवी ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट्स को उतार दिया है. हम बात कर रहे हैं जापानी ब्रांड JVC की, जिसने भारत में अपनी नई टीवी रेंज लॉन्च की है. कंपनी ने 32-inch स्क्रीन साइज से 75-inch स्क्रीन साइज तक के मॉडल को लॉन्च किया है. इसमें आपको दमदार फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
महाकुंभ 2025 में आए महाकाल गिरी अद्भुत हठयोगी को 9 साल पूरे हो चुके हैं और उनकी सिद्धि को 12 साल का समय और लगना है, लेकिन अब वह आजीवन अपना एक हाथ ऊपर करके रखेंगे. इसी तरह गीतानंद गिरी महाराज अपने सिर पर 45 किलो का रुद्राक्ष रखकर पहुंचे हैं. दूसरी ओर खड़ेश्वर महाराज हैं, जो सालों से अपने एक पैर पर खड़े हुए हुए हैं. ना तो वह लेटते हैं और ना ही बैठते हैं.
सनातन धर्म दुनिया का एकमात्र ऐसा धर्म है जो प्रकृति और ब्रह्मांड पर आधारित है. मकर संक्रांति के अवसर पर देश भर में अलग-अलग नामों से मनाए जाने वाले त्योहार इसी प्राकृतिक चक्र का हिस्सा हैं. सनातन धर्म प्रकृति को ईश्वर मानता है और इसी कारण नदियों, पर्वतों, पेड़-पौधों की पूजा की जाती है. यह धर्म महिलाओं को देवी का दर्जा देता है और वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखता है. सनातन धर्म को समझने के लिए इसके मूल सिद्धांतों को जानना आवश्यक है.
POCO X7 Pro 5G Price in India: पोको ने भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन पिछले हफ्ते लॉन्च किया है. ये फोन आज यानी 14 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध है. आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन 50MP के मेन रियर कैमरा और 20MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसमें 6550mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Reliance Jio ने Missed Call Scam को लेकर वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स इन दिनों लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर ठग रहे हैं. यूजर्स के फोन पर इंटरनैशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकता है. आइए वीडियो में जानते हैं क्या है ये Missed Call Scam.