Sachin Tendular-Shoaib Akhtar: ‘सचिन तेंदुलकर को जानबूझकर चोटिल कर देना चाहता था’, शोएब अख्तर ने सुनाया किस्सा
AajTak
सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर कई बार मैदान पर आमने-सामने आए हैं. शोएब ने एक किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक बार जानबूझकर सचिन को चोटिल करने के पीछे पड़ गए थे.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर और टीम इंडिया के लीजेंड रहे सचिन तेंदुलकर के बीच की राइवलरी हमेशा सुर्खियों में रही है. शोएब अख्तर ने इसी मसले पर बात करते हुए मज़ेदार किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वो जानबूझकर सचिन तेंदुलकर को चोटिल करना चाहते थे. शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब भारतीय टीम 2006 में पाकिस्तान के दौरे पर थी, तब सचिन तेंदुलकर के साथ उनका एक वाकया हुआ था. शोएब बोले कि मैं यह बात पहली बार कर रहा हूं लेकिन कराची में हुए टेस्ट मैच में मैं जानबूझकर सचिन तेंदुलकर को चोटिल करना चाहता था. पाकिस्तानी बॉलर ने बताया कि एक तरफ से मैं सचिन तेंदुलकर को घायल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दूसरी ओर हमारे मोहम्मद आसिफ शानदार बॉलिंग कर रहे थे और टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल साबित हो रही थी.
बता दें कि शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर अपने करियर में कई बार आमने-सामने आए हैं, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है. दोनों की क्रिकेट के मैदान पर जंग हमेशा किस्सों में बताई जाती है. कराची टेस्ट वही था, जहां पर टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज इरफान पठान ने हैट्रिक ली थी. इरफान पठान ने तब सलमान बट्ट, युनूस खान और मोहम्मद युसूफ को पहले ही ओवर में आउट किया था. भारत यह मैच 341 रन से हार गया था और सीरीज़ भी हार गया था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.