SA के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 7 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा. वनडे और टी-20 सीरीज के सभी मैच लखनऊ में ही खेले जाएंगे.
बीसीसीाई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी. टीम में तेज गेंदबाज शिखा पांडे को जगह नहीं मिली है. वनडे मैचों में टीम की कमान मिताली राज के हाथों में होगी तो टी-20 सीरीज में हरमनप्रीत कौर कप्तानी करेंगी. NEWS: India Women’s squad for ODI and T20I series against South Africa announced. @Paytm #INDWvSAW #TeamIndia Details 👉 https://t.co/QMmm96qcOt pic.twitter.com/tKjvevd6qH बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 7 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा. वनडे और टी-20 सीरीज के सभी मैच लखनऊ में ही खेले जाएंगे.IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.