Russia: दुनिया के सबसे ठंडे इलाके में पड़ रही बेहाल करने वाली गर्मी, Climate Change बना कारण
Zee News
जिन जगहों की गिनती दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में की जाती है, वहां जलवायु परिवर्तन के कारण जून के महीने में गर्म हवाएं चल रही हैं. यहां के लोग गर्मी से बेहाल हैं.
मॉस्को: क्लाइमेट चेंज (Climate Change) के कारण दुनिया भर में मौसम पर कितना बुरा असर पड़ रहा है, इसका एक और डराने वाला प्रभाव सामने आया है. दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में गिने जाने वाले मॉस्को (Moscow) समेत रूस के कुछ अन्य हिस्सों में पड़ रही गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हड्डियां कंपा देने वाली ठंड के मौसम में रहने के आदी लोगों की स्किन को अब हीट वेव (Heat Wave) जला रही हैं. गर्मी के कारण यहां लोगों की हालत खराब है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जुलाई में भी यहां ऐसा ही मौसम रहेगा. जबकि ठंड के दिनों में यहां का तापमान -80 डिग्री तक पहुंच जाता है. मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जून मॉस्को के इतिहास का सबसे गर्म दिन रहा. इस दिन यहां तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया. कुछ शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. साइबेरिया के वर्जोजैंक्स्क शहर में तो 48 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. यहां की जमीन बुरी तरह तप रही है. आमतौर पर हीट वेव के पीछे वजह लंबे समय तक रहने वाले एंटीसाइक्लोन होते हैं. इस साल रूस में एंटीसाइक्लोन की जो स्थिति देखी जा रही है, वह 2010 जैसी है. तब उस साल गर्मी और उसके कारण लगी आग से पैदा हुए धुएं ने करीब 56 हजार लोगों की जान ली थी.More Related News