Rule Change: एलपीजी से क्रेडिट कार्ड तक... आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव, हर घर-हर जेब पर दिखाई देगा असर!
AajTak
Rule Change From 1st June 2024: देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव देखने को मिलते हैं और आज से शुरू हुआ जून का महीना भी कई बड़े बदलाव लेकर आया है. पहली जून को देश में कई कई बड़े चेंज लागू हो रहे हैं, जो सड़क पर वाहन चलाने से लेकर आपके घर की रसोई तक पर असर डालने वाले हैं.
आज से जून महीने (June 2024) की शुरुआत हो गई है और पहली तारीख से ही देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st June) लागू हो रहे हैं. ये सीधे आपकी जेब और रसोई के बजट पर असर डालने वाले हैं. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम (Credit Card Rule) तक शामिल हैं. आइए ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं, जो हर घर और हर जेब पर असर डालने वाले साबित होंगे...
पहला बदलाव: LPG के दाम घटे ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती हैं और आज 1 जून 2024 को सुबह छह बजे संशोधित दाम जारी कर दिए गए हैं. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, लगातार तीसरे महीने एलपीजी की कीमतों में कटौती (LPG Price Cut) की गई है. 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 72 रुपये तक की कटौती (Commercial LPG Cylinder Price Cut) की गई है. हालांकि, इस बार भी 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले सुबह छह बजे कंपनियों ने एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. ताजा बदलाव के बाद 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से दिल्ली में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये तक सस्ता हो गया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश के चार महानगरों में नए रेट इस प्रकार हैं...
दूसरा बदलाव- ATF के नए रेट में कटौती ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने Commercial LPG Cylinder की कीमतों में कटौती का फैसला लेने के साथ ही हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव किया है और ये आपकी हवाई यात्रा पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं. दरअसल, IOCL के मुताबिक, दिल्ली में एटीएफ के दाम (Delhi ATF Price) 1,01,643.88 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिए गए हैं. इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 1,10,583.13 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 1,03,715 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,09,898.61 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 98,557.14 रुपये कर हो गई है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.