RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान, बोले- राम की भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई तो उसे प्रभु ने 241 पर रोक दिया
Zee News
आरएसएस की ओर से एक बार फिर नाम लिए बगैर बीजेपी पर निशाना साधा गया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले दिनों कहा था कि एक सच्चे 'सेवक' में अहंकार नहीं होता है. वह 'गरिमा' बनाए रखते हुए लोगों की सेवा करता है. वहीं अब आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम की पूजा करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई थी इसलिए उसे भगवान राम ने अकेले सत्ता पाने से रोक दिया.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने जयपुर के पास कानोता में ‘रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह’ को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गई, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?