RSS के साथ 2 घंटे बैठक, हार पर बात..., फडणवीस के अगले कदम पर लग रहे कयास
AajTak
नागपुर में फडणवीस के आवास पर गुरुवार को एक बैठक हुई थी. इस दौरान आरएसएस के कई प्रमुख पदाधिकारी भी फडणवीस के आवास पहुंचे थे. इस बैठक के बाद फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. लेकिन इस बैठक में क्या बात हुई, अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की थी. अब खबर है कि फडणवीस ने गुरुवार को तकरीबन दो घंटे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. इस बैठक के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
नागपुर में फडणवीस के आवास पर गुरुवार को एक बैठक हुई थी. इस दौरान आरएसएस के कई प्रमुख पदाधिकारी भी फडणवीस के आवास पहुंचे थे. इस बैठक के बाद फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. लेकिन इस बैठक में क्या बात हुई, अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि आरएसएस के पदाधिकारियों ने फडणवीस को कुछ निर्देश या सलाह दी हो. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संघ पदाधिकारियों ने फडणवीस को इस्तीफा नहीं देते हुए सरकार में बने रहने की सलाह दी है.
क्या कहा था फडणवीस ने?
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए दो दिन पहले उपमुख्मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. उन्होंने एक बयान में कहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी को जो झटका लगा उसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं, क्योंकि पार्टी का नेतृत्व मैं कर रहा था. मैं विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी को पूरा समय देना चाहता हूं. मैं बीजेपी आलाकमान से अनुरोध कर रहा हूं कि वे मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें ताकि मैं आगामी चुनावों के लिए पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं.
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी सिर्फ 9 लोकसभा सीटें जीत सकी. वहीं उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) 7 और 1 सीट जीत सके. राज्य की 48 सीटों में से एनडीए को सिर्फ 17 सीटें मिलीं. इंडिया ब्लॉक को 30 सीटों पर जीत मिली.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.