
RRR को ऑस्कर दिलाने में राजामौली के बेटे कार्तिकेय ने की तगड़ी मेहनत, पिता की फिल्म के लिए छोड़ दी खुद की फिल्म
AajTak
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने ऑस्कर जीतकर भारतीय सिनेमा फैन्स का एक बड़ा सपना पूरा कर दिया है. ऑस्कर्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री बनने से चूकी RRR के मेकर्स ने अपना खुद का कैपेन खड़ा किया और ऑस्कर जीत ये बताती है कि वो कामयाब भी रहे. इस पूरे कैम्पेन के पीछे एक शख्स ने बहुत जान लगाई. डायरेक्टर राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ने.
भारत के सिनेमा फैन्स पर RRR की ऑस्कर जीत का खुमार अभी ताजा है. फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' का ऑस्कर जीत कर भारतीय जनता को सेलिब्रेट करने का एक बड़ा मौका दिया है. इंडिया के टॉप डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले एसएस राजामौली की फिल्म RRR ऑलमोस्ट एक साल पहले, 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी.
पिछले एक साल में सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया भर में खूब चर्चा पाने वाली RRR का ऑस्कर जीतना इंडियन सिनेमा के लिए एक बड़ी घटना है. दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवार्ड्स, ऑस्कर्स में जीतने के लिए किसी भी फिल्म का बेहतरीन होना तो सबसे जरूरी चीज है ही. लेकिन RRR जैसी फिल्मों के केस में 'ऑस्कर लायक' बनने और 'ऑस्कर जीतने' के बीच का सफर जिस एक बात पर बहुत डिपेंड करता है. वो है फिल्म का ऑस्कर कैम्पेन.
RRR ऑस्कर्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री बनकर नहीं पहुंची थी. फिल्म की टीम ने अपना खुद का कैम्पेन खड़ा किया और ऑस्कर अवार्ड लेकर लौटी. RRR के ऑस्कर कैम्पेन के दौरान लोगों ने बहुत सारे इंटरनेशनल मंचों पर राजामौली और फिल्म के एक्टर्स राम चरण-जूनियर एनटीआर को देखा. लेकिन इस कैम्पेन में जिस एक व्यक्ति ने खूब कड़ी मेहनत की, वो हैं एसएस कार्तिकेय. आइए बताते हैं RRR के कैम्पेन में कार्तिकेय का क्या रोल था.
कौन हैं कार्तिकेय और क्या करते हैं? एसएस कार्तिकेय, RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली के बेटे हैं. वो अपने पिता के साथ उनकी फिल्मों में कई तरह के काम करते रहे हैं. राजामौली की 'ईगा' (हिंदी में 'मक्खी') में उन्हें प्रोडक्शन मैनेजर का क्रेडिट दिया गया है. 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी, 'मर्यादा रामन्ना' में उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर का क्रेडिट मिला है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि RRR पर कार्तिकेय ने बतौर लाइन प्रोड्यूसर काम किया है.
RRR के ऑस्कर कैम्पेन का सितारा 24 जनवरी को ऑस्कर नॉमिनेशन अनाउंस होने से पहले, RRR की इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी वेरियंस फिल्म्स ने एक ट्वीट किया. कंपनी ने ऑफिशियल हैंडल से किए ट्वीट में लिखा, 'हमें कोई आईडिया नहीं है कि कल नॉमिनेशन्स में क्या होगा. लेकिन इतना पता है कि दुनिया भर में सिनेमा देखने वाले लोगों को फिल्म से जो खुशी मिली है और इन रिएक्शन्स से फिल्ममेकर्स को जो खुशी मिली है, वो RRR के एक्सपीरियंस की बेस्ट चीज है.' कंपनी ने RRR के ऑस्कर कैम्पेन को एक बेहतरीन अनुभव बताते हुए फिल्म से जुड़े लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस ट्वीट में राजामौली से भी पहले कंपनी ने कार्तिकेय का नाम लिखा था.
RRR को ऑस्कर मिलने के बाद राजामौली की 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर रहे शोबू यरलागडा ने कार्तिकेय के लिए बधाई भरा खास ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'एक बेहद खास तारीफ कार्तिकेय के लिए, जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए, बिहाइंड द सीन रहकर चुपचाप एक शानदार कैम्पेन लीड किया. ग्रेट जॉब कार्थ! बहुत बड़ी बधाई!! तुमने ये कर दिखाया!!'

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.