
Roshibina Devi, Asian Games: 'मेरा गांव 5 महीने से उबल रहा', मेडल विनर मणिपुर की एथलीट का छलका दर्द
AajTak
भारतीय स्टार वुशू प्लेयर नाओरेम रोशिबिना देवी ने एशियन गेम्स में अपना दमदार प्रदर्शन किया. चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में रोशिबिना ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. इसके बाद वो अपने मणिपुर राज्य में जारी हिंसा को लेकर बात करते हुए भावुक भी हुईं....
Roshibina Devi, Asian Games: चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में भारतीय स्टार वुशू प्लेयर नाओरेम रोशिबिना देवी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया और इतिहास रच दिया है. रोशिबिना मणिपुर की रहने वाली हैं, जहां इस समय दो समुदायों के बीच हिंसा जारी है. मेडल जीतने के बाद रोशिबिना अपने राज्य और गांव के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं और उनका दर्द छलका. उन्होंने कहा कि मेरा गांव उबल रहा है.
वुशू में सिल्वर मेडल जीतने वाली रोशिबिना के लिए 'जलते हुए मणिपुर' के बारे में नहीं सोचना मुश्किल था, जो पिछले कुछ समय से स्थानीय जातियों मैतेई और कुकी के बीच जातीय हिंसा से जल रहा है. रोशिबिना के लिए मुश्किल था कि वह डर अपने मन पर हावी नहीं होने दें और एशियाई खेलों में पदक जीतने के अपने काम पर ध्यान लगाएं.
'मेरा गांव पांच महीने से उबल रहा'
उन्होंने कम लोकप्रिय खेल वुशू में पदक जीतने का लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन अपनी माता-पिता की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. 22 साल की रोशिबिना ने गुरुवार के रजत पदक जीतने के बाद पीटीआई से कहा, 'किसी भी समय कुछ भी हो सकता है.'
चीन में मणिपुर की इस खिलाड़ी ने अपनी उपलब्धि का जश्न भी नहीं मनाया. रोशिबिना ने कहा, 'मेरे परिवार का कोई सदस्य या रिश्तेदार हिंसा से प्रभावित नहीं है, लेकिन मेरा गांव पिछले लगभग पांच महीने से उबल रहा है. मणिपुर मई से मुश्किल में है. कभी भी कुछ भी हो सकता है. इसलिए मैं अपने माता-पिता और भाई-बहनों को लेकर चिंतित हूं.'
चार महीने से अधिक समय से रोशिबिना के आसपास के लोग उन्हें हिंसाग्रस्त मणिपुर में उस संघर्ष से बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका सामना उनके परिवार को करना पड़ रहा है, जिससे कि वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें. यह रणनीति काम कर गई, जब उन्होंने वुशू की सांडा 60 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीता. उन्होंने इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.