
Rohit Sharma Team India Captain: रोहित शर्मा अचानक कप्तानी छोड़ें, तो कौन संभालेगा कमान? BCCI अधिकारी का बड़ा खुलासा
AajTak
भारत की मेजबानी में इसी साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. तब तक भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालते नजर आएंगे. यदि वर्ल्ड कप के बाद रोहित कप्तानी छोड़ते हैं, तो किसी प्लेयर को कमान सौंपी जाएगी. इसको लेकर बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने खुलासा किया है...
Rohit Sharma Team India Captain: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साल 2021 के आखिर तक टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंप दी गई थी. तभी से रोहित टीम की कप्तानी संभाल रहे. रोहित के सामने द्विपक्षीय सीरीजों के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 रहा था. मगर रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम का अब तक प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है.
खासकर मल्टी टीम टूर्नामेंट में तो टीम इंडिया का प्रदर्शन सराहनीय नहीं रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में बुरी तरह हारकर बाहर हुई. जबकि इससे ठीक पहले हुए एशिया कप में भी फाइनल तक नहीं पहुंची थी.
हार्दिक हो सकते हैं रोहित के बाद कप्तान
मगर अब भारतीय टीम को अपने ही घर में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. इस बड़े टूर्नामेंट तक रोहित 36 साल के हो जाएंगे और फैन्स कयास लगा रहे हैं कि इस वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं. उस स्थिति में बीसीसीआई को तुरंत नया कप्तान नियुक्त करना होगा, जिसके लिए बोर्ड ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
बीसीसीआई के माइंड में भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है. हार्दिक पंड्या इस समय भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं है कि उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी जाए.
Warm welcome for #TeamIndia here in Raipur ahead of the 2⃣nd #INDvNZ ODI 👏 👏 pic.twitter.com/wwZBNjrn0W

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.