Republic Day 2022: कभी भारत पर करते थे राज, अब इंडियन कंपनियों की प्रॉपर्टी हैं ये 10 ब्रिटिश ब्रांड
AajTak
आजादी मिलने के बाद भी लंबे समय तक भारत में बिजनेस पर ब्रिटिश कंपनियों का दबदबा रहा. धीरे-धीरे भारतीय बिजनेसमैन और कंपनियों ने अपने कारोबार का विस्तार किया. आज यह स्थिति है कि कई फेमस ब्रिटिश ब्रांड भारतीय कंपनियों का हिस्सा बन चुके हैं.
आज देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ब्रिटिश गुलामी से 1947 में आजादी मिलने के बाद आज ही के दिन 1950 में भारत गणतंत्र बना था. आजादी मिलने के बाद भी लंबे समय तक भारत में बिजनेस पर ब्रिटिश कंपनियों का दबदबा रहा. हालांकि तब भी टाटा, बिड़ला, गोदरेज जैसे भारतीय कारोबारी घराने अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही थीं. धीरे-धीरे भारतीय बिजनेसमैन और कंपनियों ने अपने कारोबार का विस्तार किया. आज यह स्थिति है कि कई फेमस ब्रिटिश ब्रांड भारतीय कंपनियों का हिस्सा बन चुके हैं.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...