Relationship Tips: लव मैरिज के लिए पेरेंट्स की चाहते हैं रजामंदी? इन तरीकों को करें फॉलो
AajTak
लव मैरिज के लिए पेरेंट्स को मनाना अक्सर लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है. ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ ऐसे खास टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से पेरेंट्स को लव मैरिज के लिए मना सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये टिप्स
भारत में लव मैरिज को आज भी एक बड़ा मुद्दा माना जाता है. अक्सर किसी भी शादीशुदा जोड़े से लोग ये सवाल तो जरूर ही पूछते हैं कि आपकी अरेंज मैरिज हुई है या लव मैरिज? भारत में ऐसा माना जाता है कि शादी सिर्फ दो लोगों के बीच में नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच में होती है. ऐसे में लव मैरिज करने के लिए कपल्स को अपने घर वालों को मनाना पड़ता है और उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है. इन दौरान कपल्स के मन में यह भी डर रहता है कि उनके पेरेंट्स शादी के लिए मानेंगे या नहीं.
कई लोगों को तो अपने पेरेंट्स को मनाने में सालों लग जाते हैं. तो अगर आप भी लव मैरिज करना चाहते हैं और इसके लिए अपने पेरेंट्स की रजामंदी चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
बाउंड्रीज को तोड़ें- हर बच्चा अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करता है लेकिन बहुत से घरों में कई तरह की कम्युनिकेशन बाउंड्रीज होती हैं. जिससे पेरेंट्स और बच्चों के बीच में एक बहुत बड़ा गैप आ जाता है. अगर आपको लव मैरिज के लिए अपने पेरेंट्स को मनाना है तो आपको इन बाउंड्रीज को तोड़ना होगा और उनका दोस्त बनना होगा. अपने पेरेंट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं कि पार्टनर के आने के बाद भी उनका रिश्ता ऐसे ही बरकरार रहेगा.
शादी की बातें- पेरेंट्स के साथ कम्युनिकेशन बाउंड्रीज को तोड़ने के बाद उसने अपनी शादी के टॉपिक पर बात करें. यह जानने की कोशिश करें कि वह किस तरह की बहू या दामाद चाहते हैं. इस दौरान आप खुद भी उन्हें बताएं कि आपको किस तरह का इंसान पसंद है. जरूरी है कि आप अपने शब्दों का समझदारी से इस्तेमाल करें.
पेरेंट्स में से किसी एक का कॉन्फिडेंस जीतें- अब जब बातचीत शुरू हो गई है, तो निर्णय लें और देखें कि आपके पेरेंट्स में से कौन उस चीज की ओर झुक रहा है जो आप चाहते हैं. हां, अगर दोनों हो सकते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं है, लेकिन अगर नहीं, तो आपको कम से कम एक पेरेंट को विश्वास में लेना होगा और फिर अपने पार्टनर को उनसे मिलवाना होगा.
रिश्तेदारों की मदद- अब, सभी रिश्तेदार लव मैरिज के खिलाफ नहीं होते हैं. उनकी मदद लें, खासतौर पर उन लोगों की जो आपके अपने पेरेंट्स से बड़े हैं जिनका वे सम्मान करते हैं. यह दादा-दादी या बड़े चाचा-चाची भी हो सकते हैं. यदि किस्मत आपके साथ है, तो वे आपके पेरेंट्स को मनाने में सफल होंगे.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.