Real Estate Tycoon Arjun Menda: बंटवारे में पाकिस्तान छोड़ आए थे भारत, आज रियल एस्टेट में डंका, संपत्ति 37000 करोड़ रुपये, जानते हैं आप?
AajTak
ग्रोहे-हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में रियल स्टेट कारोबारी अर्जुन मेंडा ने जोरदार एंट्री मारी है. पाकिस्तान में जन्मे अर्जुन मेंडा अपने परिवार के साथ बंटवारे के दौरान भारत आ गए थे. इसके बाद उन्होंने IIT खड़गपुर से पढ़ाई की थी.
गुमनाम अरबपति अर्जुन मेंडा (Arjun Menda) ने ग्रोहे-हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 (Grohe-Hurun India Rich List 2023) में जोरदार डेब्यू किया है. वो इस सूची में सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अर्जुन मेंडा और उनका परिवार बेंगलुरु स्थित आरएमजेड कॉर्प (RMZ Corp) का 100 फीसदी मालिक है. ग्रोहे-हुरुन इंडिया, भारत के टॉप रियल एस्टेट डेवलपर्स की लिस्ट जारी करता है. पिछले छह साल से ये लिस्ट जारी हो रही है. अर्जुन मेंडा से आगे लोढ़ा ग्रुप फैमिली और डीएलएफ के बॉस राजीव सिंह हैं. अर्जुन मेंडा की कुल संपत्ति 37,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.
बंटवारे में पाकिस्तान से भारत आए
पाकिस्तान के शिकारपुर सिंह में जन्मे अर्जुन मेंडा का परिवार बंटवारे के दौरान भारत आ गया था. उन्हें अपनी सारी संपत्ति को छोड़नी पड़ी थी. जब अर्जुन मेंडा के परिवार के पास अधिक संसाधन नहीं थे. तब छात्रवृत्ति की मदद से अर्जुन मेंडा को IIT खड़गपुर में पढ़ाई की थी. आज अर्जुन मेंडा सैकड़ों को छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं और उनके सपने को पूरा करने मदद करते हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा से शुरू किया था करियर
एक प्रतिष्ठित संस्थान से डिग्री हासिल करने के बाद अर्जुन मेंडा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में इंडस्ट्रीयल इंजीनियर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन एक बिजनेसमैन के रूप में उनके सफर की शुरुआत साल 1967 में एक छोटो स्तर के यूनिट से हुई. इसके बाद साल 1980 के दशक में रियल एस्टेट के कारोबार में कदम रखने का फैसला किया और फिर आगे बढ़ते चले गए.
आरएमजेड कॉर्प की स्थापना 2002 में हुई थी. आज के समय में अर्जुन मेंडा के दोनों बेटे राज और मनोज मेंडा कारोबार संभाल रहे हैं. आज, उनकी कंपनी हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई के सॉफ्टवेयर डेस्टिनेशन में कॉर्पोरेट ऑफिस के कंस्ट्रक्शन में काफी आगे हैं.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.