Ransomware Attacks पर Russia के खिलाफ सख्त हुआ US, बाइडेन ने पुतिन से कही कार्रवाई की बात
Zee News
रैंसमवेयर हमलों के कारण अमेरिका (US) समेत अन्य देशों को हो रहे नुकसान को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) रूस के खिलाफ सख्त हो गए हैं. उन्हें अपराधियों पर कार्रवाई न होने की सूरत में रूस को नतीजे भुगतने की दो टूक बात कह दी है.
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस (Russia) को रैंसमवेयर हमलों (Ransomware Attacks) को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि वह ऐसे हमलों के नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे. इसके साथ ही बाइडेन ने इन अपराधों में शामिल गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत पर भी जोर दिया है. बाइडेन ने शुक्रवार को इस मसले पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. इन हमलों ने अमेरिका समेत कई देशों पर असर डाला है. रैंसमवेयर एक प्रकार का मालवेयर है, जिसका इस्तेमाल किसी संगठन के दस्तावेजों की चोरी करने और फिर उनका दुरुपयोग करने की धमकी देकर फिरौती मांगने के लिए किया जाता है. मालवेयर एक संदिग्ध सॉफ्टवेयर है, जिसे कम्प्यूटर वायरस भी कहते हैं. हाल के दिनों में ऐसे बड़ी संख्या में ऐसे हमले हुए हैं.More Related News