
Ramadan 2025: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना समेत इन बड़े शहरों में 25 मार्च का सहरी और इफ्तार टाइमिंग
AajTak
Ramadan 2025: इस्लाम का सबसे पाक महीना रमजान चल रहा है. रमजान का महीना पूरा होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. मंगलवार 25 मार्च को 24वें रोजे की सहरी और इफ्तार किया जाएगा. आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, जयपुर और हैदराबाद में 25 मार्च का सहरी और इफ्तार का समय.
इस्लाम धर्म में रमजान को सबसे पाक महीना कहा गया है. रमजान के महीने मुस्लिम लोग रोजा रखकर नेक दिल से खुदा की इबादत करते हैं. अभी तक 23 रोजे रखे जा चुके हैं. मंगलवार 25 मार्च को 24वें रोजे की सहरी और इफ्तार किया जाएगा. रमजान के पूरा होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. रमजान के पूरे महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजे-नमाज के पाबंद रहते हैं. रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम लोग सुबह सहरी खाकर रोजे की शुरुआत करते हैं और शाम में इफ्तार के समय रोजा खोल लेते हैं.
देश में अलग-अलग शहरों में सहरी और इफ्तार का समय आगे-पीछे होता है. ऐसे में जिस शहर में आप हैं, वहां के अनुसार ही इफ्तार और सहरी का समय तय होता है. आइए जानते हैं कि दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ, पटना में 25 मार्च 2025 को सहरी और इफ्तार का समय क्या रहेगा.
दिल्ली में सहरी करने का समय सुबह 4 बजकर 59 मिनट पर खत्म हो जाएगा, वहीं रोजा इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 38 मिनट है.
लखनऊ में सहरी करने का समय सुबह 4 बजकर 46 मिनट पर खत्म हो जाएगा, वहीं रोजा इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 22 मिनट है.
हैदराबाद में सहरी करने का समय सुबह 5 बजकर 08 मिनट पर खत्म हो जाएगा, वहीं रोजा इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 41 मिनट है.
मुंबई में सहरी करने का समय सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर खत्म हो जाएगा, वहीं रोजा इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 51 मिनट है.

Surya Grahan 29 March 2025 Kitne baje lgega in India: 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस बार सूर्य ग्रहण के दिन चैत्र अमावस्या का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, शनिवार को दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा और समापन शाम 6 बजकर 14 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं.

सरकारी नौकरी: बिहार में 15000 पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
Bihar Home Guard 2025: बिहार में 15000 पदों पर भर्ती पर आवेदन शुरू हो गए हैं. ये आवेदन होम गार्ड के पोस्ट के लिए है. इसके लिए 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको पास 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए.

जब लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे पहुंचे, तो किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला का स्वागत बॉलीवुड की हिट फिल्म 'धूम' के गाने 'धूम मचाले' की धुन से हुआ. यह म्यूजिकल परफॉर्मेंस 'श्री मुक्तजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड' ने किया, जोकि एक फेमस हिंदू स्कॉटिश पाइप बैंड है. यह बैंड अपने भारतीय अंदाज में देसी ट्विस्ट के लिए जाना जाता है.

Ramadan 2025: इस्लाम का सबसे पाक महीना रमजान चल रहा है. रमजान का महीना पूरा होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. शुक्रवार 28 मार्च को अलविदा जुम्मा होगा. इस दिन 27वें रोजे की सहरी और इफ्तार किया जाएगा. आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, जयपुर और हैदराबाद में 28 मार्च का सहरी और इफ्तार का समय.

Vivo Vision Unveiled: वीवो ने चीनी बाजार में अपना मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पेश किया है. कंपनी अगले कुछ महीनों में इस हेडसेट को लॉन्च कर सकती है. ब्रांड ने फिलहाल इसके फीचर्स की जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा. Vivo Vision की मार्केट में सीधी टक्कर Apple Vision Pro से होगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.