Rajasthan: Police Officer ने Rape पीड़िता से रिश्वत में मांगी इज्जत, किया गया सस्पेंड
Zee News
पीड़ित महिला ने शिकायत की थी कि उसने रेप के जो तीन मामले दर्ज करवाए थे, उसकी जांच कैलाश बोहरा कर रहे थे. जांच के दौरान बोहरा ने उसके पक्ष में कार्रवाई के लिए पैसे मांगे और बाद में उससे रिश्वत में इज्जत मांगी .
जयपुर: राजस्थान सरकार ने रिश्वत में पीड़ित महिला से उसकी इज्जत मांगने के आरोपी और पूर्व आरपीएस अधिकारी कैलाश बोहरा को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने कैलाश बोहरा को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया. जान लें कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की महिला एट्रोसिटी रिसर्च यूनिट में तैनात डीएसपी कैलाश बोहरा को रिश्वत में महिला की इज्जत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?