Rajasthan: एम्बुलेंस से अस्पताल जा रही थी गर्भवती… दर्द ज्यादा बढ़ा, तो स्टाफ ने वैन में ही करा दी डिलीवरी
AajTak
रास्ते में गर्भवती महिला रिंकी बाई को तेज प्रसव पीड़ा हुई. उसकी हालत बिगड़ने लगी. यह देखकर परिजन घबरा गए. उन्होंने 108 एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी स्टाफ से आग्रह किया कि जल्दी कुछ करें क्योंकि अस्पताल पहुंचने में अभी ज्यादा समय लगेगा. संभव हो, तो रास्ते में ही प्रसव करा दिया जाए.
राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में 108 एंबुलेंस में प्रसव होने का मामला सामने आया है. यहां के छुवाडिया गांव से गर्भवती महिला को मनोहरथाना राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था. रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई. वह दर्द से कराहने लगी.
इस दौरान एंबुलेंस में मौजूद परिजनों ने स्टाफ से अनुरोध किया कि महिला का रास्ते में ही प्रसव करा दें. हालांकि, एंबुलेंस में ऐसा करना थोड़ा जोखिम भरा था, लेकिन महिला की स्थिति देखते हुए दूसरा कोई विकल्प भी नहीं दिख रहा था. परिजनों के अनुरोध पर एम्बुलेंस को रास्ते मे खड़ी कर ईएमटी स्टाफ ने गर्भवती महिला का प्रसव कराया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: युवती का नहाते हुए बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर कई बार किया रेप… पुलिस ने धर दबोचा
जच्चा और बच्चा दोनों हैं स्वस्थ
कुछ ही देर में एंबुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजने लगी. बताया जा रहा है कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं. जानकारी के अनुसार, इलाके के छुवाडिया गांव से एक गर्भवती महिला रिंकी बाई को 108 एंबुलेंस में स्टाफ लेकर मनोहर थाना के सरकारी अस्पताल में प्रसव के लिए आ रहा था.
इसी दौरान रास्ते में गर्भवती महिला रिंकी बाई को तेज प्रसव पीड़ा हुई. उसकी हालत बिगड़ने लगी. यह देखकर परिजन घबरा गए. उन्होंने 108 एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी स्टाफ से आग्रह किया कि जल्दी कुछ करें क्योंकि अस्पताल पहुंचने में अभी ज्यादा समय लगेगा. संभव हो, तो रास्ते में ही प्रसव करा दिया जाए.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.