Railway Stocks Rally: करोड़ों का मिला ऑर्डर... तूफानी तेजी से भागे रेलवे के ये स्टॉक्स, 1 साल से करा रहे तगड़ी कमाई!
AajTak
रेल विकास निगम गुरुवार को 237 रुपये पर बंद हुआ था, जो इंट्राडे के दौरान 258 रुपये पर पहुंच गया. वहीं टीटागढ़ रेलवे स्टॉक में 7.67% की बढ़ोतरी हुई और ये स्टॉक 968.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
सोमवार को बाजार खुलते ही रेलवे स्टॉक (Railway Stocks) में शानदार तेजी देखने को मिली. Sensex और निफ्टी में गिरावट के बावजूद रेलवे के दो कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी रही. रेल विकास निगम (RVNL) और टीटागढ़ रेल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. वहीं IRCTC के शेयर आज 2.36% चढ़कर 957 रुपये पर पहुंच गए. इसके अलावा, IRFC के शेयर शुरुआती कारोबार में 0.24 फीसदी चढ़ने के बाद गिर गए. हालांकि शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से IRCTC के शेयर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि IRFC के शेयर 1.88 फीसदी गिरकर बंद हुए.
8 फीसदी तक चढ़े रेलवे के ये स्टॉक्स शुरुआती कारोबार में रेलवे से जुड़े दो कंपनियों के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई. इसमें रेल विकास निगम और टीटागढ़ रेल शामिल है. रेल विकास निगम गुरुवार को 237 रुपये पर बंद हुआ था, जो इंट्राडे के दौरान 258 रुपये पर पहुंच गया. यानी RVNL के शेयर पिछले बंद से आज 8.21 फीसदी चढ़कर 258 रुपये पर पहुंच गए. वहीं टीटागढ़ रेलवे स्टॉक में 7.67% की बढ़ोतरी हुई और ये स्टॉक 968.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
रेल विकास को मिला बड़ा ऑर्डर शनिवार को रेल विकास निगम (RVNL) ने जानकारी दी थी कि उसे मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरर्पोरेशन से 543 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को एलिवेटेड इलेक्ट्रिक पार्ट को डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का काम मिला है. यह काम कंपनी को इंदौर प्रोजेक्ट के लिए करना है. कंपनी को यह काम 1092 दिन में पूरा करना होगा. इस खबर के आते ही आरवीएनएल के शेयरों (RVNL Share) में शानदार तेजी देखी गई.
टिटागढ़ रेल सिस्टम को मिला 1,909 करोड़ का ऑर्डर कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसे 1,909.04 करोड़ रुपये का 4,463 बीओएसएम वैगन के निर्माण और आपूर्ति के लिए रेलवे बोर्ड से ऑर्डर मिला है. कंपनी के इस जानकारी के बाद शेयर करीब 8 फीसदी तक चढ़ गए थे. हालांकि बाद में इसके शेयर 2.26% चढ़कर 918 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. यह कंपनी ट्रेनों के लिए कोच, वैगन्स, मेट्रो ट्रेन, ट्रेन इलेक्ट्रिक, स्टील कास्टिंग और अन्य इक्यूपमेंट बनाती है.
मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके हैं रेलवे के स्टॉक्स सबसे पहले आरवीएनएल की बात करें तो यह शेयर पिछले एक साल में 288 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. टीटागढ़ रेल सिस्टम एक साल के दौरान 96 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं IRFC के शेयर एक साल में 423.72% चढ़कर 143 रुपये पर पहुंच चुके हैं. IRCTC के शेयर 1 साल में 57 फीसदी चढ़ा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...