Punjab के बागी नेताओं से मिले हरीश रावत, बोले- कैप्टन Amarinder Singh के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव
Zee News
हरीश रावत ने विधायकों संग बैठक के बाद साफ कर दिया कि पंजाब विधान सभा का चुनाव (Punjab Polls) कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उधर, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) खेमे के नेता दिल्ली आकर सोनिया गांधी से मिलकर कैप्टन को हटाने की बात कह रहे हैं.
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले चार कैबिनेट मंत्रियों से बुधवार को कांग्रेस महासचिव और प्रभारी हरीश रावत ने मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद रावत ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है और आने वाले चुनाव में भी फिर से कांग्रेस की वापसी तय है. उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं. हरिश रावत ने कहा कि चार मंत्रियों और तीन विधायकों से उनकी मुलाकात हुई है. साथ ही रावत ने बताया कि किसी के लिए भी उनके मन में नाराजगी नहीं है बल्कि वे लोग पंजाब में कांग्रेस को जिताने में लगे हुए हैं. वह एक रोडमैप चाहते हैं ताकि चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि कार्यशैली और प्रशासन को लेकर उनकी कुछ चिताएं हैं जिस पर विचार किया जा रहा है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?