Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री नहीं, क्या इन शर्तों की वजह से अटकी बात?
AajTak
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं थीं. मगर मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर साफ कर दिया कि वे पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. माना जा रहा है कि कुछ शर्तों की वजह से पीके की कांग्रेस के साथ डील फाइनल नहीं हो सकी.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (prashant kishor) के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है. प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का दामन थामने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस पीके को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी में शामिल करना चाहती थी, लेकिन जिस तरह का अधिकार और बदलाव का फॉर्मूला उन्होंने रखा था, उस पर कांग्रेस में सहमति नहीं थी. यही वजह है कि पीके की कांग्रेस के साथ डील फाइनल नहीं हो सकी.
प्रशांत किशोर ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया, 'मैंने एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप (EAG) का हिस्सा बनने, पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. मेरी राय में पार्टी की अंदरूनी समस्याओं को ठीक करने के लिए कांग्रेस को मुझसे ज्यादा लीडरशिप और दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है.'
कांग्रेस ने प्रशांत के प्रस्तावों को सराहा
वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी देते हुए ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उन्होंने स्वीकार करने से मना कर दिया.
सुरजेवाला ने कहा कि हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं. इससे साफ जाहिर है कि पीके को लेने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार थी, लेकिन उन्होंने जिस तरह से पार्टी में बदलाव करने के लिए प्रस्ताव दिए थे, उन पर कांग्रेस पूरी तैयार नहीं थी.
विशेष ट्रीटमेंट देने के मूड में नहीं थी कांग्रेस
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.