
PMCH हॉस्टल से मिले जले हुए नोट और परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, छात्र फरार
AajTak
बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में एक कमरे से जले हुए नोट और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इस कमरे में रहने वाला छात्र फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. PMCH के प्रिंसिपल ने कहा कि आरोपी छात्र इस कमरे में अवैध तरीके से रह रहा था.
बिहार की राजधानी पटना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे से जले हुए नोटों के बंडल, प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट्स बरामद की हैं. यह घटना मंगलवार देर रात उस समय सामने आई, जब हॉस्टल के एक कमरे में आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने 500 रुपये के जले हुए नोटों के कई बंडल बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.75 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा, कई छात्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट्स भी कमरे से बरामद की गईं.
छात्र ने कमरे पर किया था अवैध तरीके से कब्जा: प्रिंसिपल
पिरबहोर थाना के थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि हॉस्टल प्रशासन ने उन्हें बताया है कि यह कमरा अवैध रूप से अजय कुमार नामक एक छात्र ने कब्जा कर रखा था. अजय कुमार, PMCH का छात्र और समस्तीपुर का निवासी है. वो घटना के बाद से फरार है. PMCH के प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.
जब अजय कुमार द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए कमरे की तलाशी ली गई, तो वहां से जले हुए नोटों के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी मिले. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि इनमें NEET (अंडरग्रेजुएट) परीक्षा के एडमिट कार्ड शामिल थे या नहीं. थाना प्रभारी ने बताया कि जब्ती सूची तैयार की जा रही है और मामले की गहन जांच चल रही है.
फरार छात्र की तलाश में जुटी पुलिस

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.