![PMCH हॉस्टल से मिले जले हुए नोट और परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, छात्र फरार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677fe366cb05f-patna-hostel-095529336-16x9.jpg)
PMCH हॉस्टल से मिले जले हुए नोट और परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, छात्र फरार
AajTak
बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में एक कमरे से जले हुए नोट और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इस कमरे में रहने वाला छात्र फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. PMCH के प्रिंसिपल ने कहा कि आरोपी छात्र इस कमरे में अवैध तरीके से रह रहा था.
बिहार की राजधानी पटना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे से जले हुए नोटों के बंडल, प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट्स बरामद की हैं. यह घटना मंगलवार देर रात उस समय सामने आई, जब हॉस्टल के एक कमरे में आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने 500 रुपये के जले हुए नोटों के कई बंडल बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.75 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा, कई छात्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट्स भी कमरे से बरामद की गईं.
छात्र ने कमरे पर किया था अवैध तरीके से कब्जा: प्रिंसिपल
पिरबहोर थाना के थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि हॉस्टल प्रशासन ने उन्हें बताया है कि यह कमरा अवैध रूप से अजय कुमार नामक एक छात्र ने कब्जा कर रखा था. अजय कुमार, PMCH का छात्र और समस्तीपुर का निवासी है. वो घटना के बाद से फरार है. PMCH के प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.
जब अजय कुमार द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए कमरे की तलाशी ली गई, तो वहां से जले हुए नोटों के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी मिले. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि इनमें NEET (अंडरग्रेजुएट) परीक्षा के एडमिट कार्ड शामिल थे या नहीं. थाना प्रभारी ने बताया कि जब्ती सूची तैयार की जा रही है और मामले की गहन जांच चल रही है.
फरार छात्र की तलाश में जुटी पुलिस
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.