PM मोदी चुनावी रैलियों में हंस रहे हैं और लोग अस्पतालों में मर रहे: प्रियंका गांधी
AajTak
प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनावी रैलियां करने के लिए यह महामारी का दौर बिलकुल भी सही नहीं है. ऐसे समय में जब पीएम को लोगों के आंसू पोछने चाहिए थे और इस महामारी से बचाना चाहिए था तब वो रैलियां कर रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान लोग इलाज के बिना मर रहे हैं, यह सब देखकर उनका मन बहुत ज्यादा ही दुखी है. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी की चुनावी रैलियों पर भी सवाल उठाया. IANS को दिए अपने इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि चुनावी रैलियां करने के लिए यह महामारी का दौर बिलकुल भी सही नहीं है. ऐसे समय में जब पीएम को लोगों के आंसू पोछने चाहिए थे और इस महामारी से बचाना चाहिए था तब वो रैलियां कर रहे हैं. चुनावी सभाओं में हंसते हुए नज़र आ रहे थे. प्रियंका ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आने पर सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक रहा है. एक तरफ देशभर में लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं. इस समय सरकार को महामारी से निपटने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देनी चाहिए थी, लेकिन ग्राउंड पर सरकार के काम नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने भी मौजूदा सरकार को कई जरुरी और सही सलाह दीं, लेकिन राजनीति करने के चक्कर में उन्होंने सलाह को दरकिनार कर दिया.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.