PM नरेंद्र मोदी ने CM योगी से फोन पर की बातचीत, प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थित की ली जानकारी
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत कर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.
लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में भयानक रूप लेने के बाद स्थितियों पर अंकुश लगाने का प्रयास का किया जा रहा है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत कर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी ने आज उत्तर प्रदेश के अंदर कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन तथा वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति के साथ ही कोविड के प्रबंधन तथा वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना प्रबंधन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?