Petrol Diesel Price: तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की हैट्रिक, फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें लखनऊ में आज के रेट
Zee News
Petrol Diesel Price 22 October: देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (22 october 2021) के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. आज डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 31 से 35 पैसे बढ़े हैं. कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं. देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 106.89 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.62 रुपये प्रति लीटर है.
Petrol Diesel Price Today 2021: सरकारी तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार (22 अक्टूबर) के लिए पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज चौथे दिन फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आज डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 31 से 35 पैसे बढ़े हैं. कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं. देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल अब 106.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर. मुंबई में पेट्रोल 112.78 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है तो डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?