Pegasus जासूरी मामले पर राहुल और मायावती का हमला, केंद्र सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप
Zee News
कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया, "संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो, महंगाई, किसान और पेगासस की बात हो."
नई दिल्ली: पेगासस (Pegasus) जासूसी मामले को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपोजीशन पार्टियां इसपर लगातार संसद में हंगामा कर रही हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसद का समय बर्बाद नहीं हो, महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा हो. हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। 2. ऐसे में बीएसपी माननीय सुप्रीम कोर्ट से यह अनुरोध करती है कि वह देश में इस बहुचर्चित पेगासस जासूसी काण्ड के मामले में खुद ही संज्ञान लेकर इसकी जाँच अपनी निगरानी में कराये ताकि इसको लेकर सच्चाई जनता के सामने आ सके। 2/2 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर विपक्ष को अपना काम नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि संसद का समय बर्बाद नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, "हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें. मोदी सरकार विपक्ष को यह काम नहीं करने दे रही" — Mayawati (@Mayawati)More Related News