Paytm यूजर्स हो जाएं अलर्ट! केवल दो दिन हैं बाकी, जानें- कैसे पुराना FASTag बंद कराके बनवाएं 'नया'
Zee News
Deactivate Paytm FASTag: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंधों के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप, पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ता 15 मार्च 2024 के बाद शेष राशि से रिचार्ज नहीं कर पाएंगे और साथ ही डिपॉजिट भी नहीं कर सकेंगे. हालांकि, वे पेमेंट करने के लिए अपने मौजूदा शेष का उपयोग कर सकते हैं.
Deactivate Paytm FASTag: NHAI ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में Paytm FASTag उपयोगकर्ताओं के लिए 15 मार्च 2024 से पहले अन्य बैंक FASTag पर स्विच करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. बिना किसी परेशानी के यात्रा सुनिश्चित करने और टोल प्लाजा पर असुविधा से बचने के लिए, NHAI ने पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को 15 मार्च, 2024 से पहले किसी अन्य बैंक द्वारा जारी नया फास्टैग खरीदने की सलाह दी है. इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते समय जुर्माने या डबल शुल्क देने से बचा जा सकेगा.