)
साफ हवा में सांस लेनी है तो ये 10 भारतीय शहर हैं बेस्ट, AQI मात्र 33, एक UP का स्थान भी
Zee News
Top 10 indian cities with best AQI: तमिलनाडु का एक शहर तिरुनेलवेली, 2025 में भारत में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता के लिए शीर्ष स्थान पर है, जिसका AQI 33 है.
Best AQI Indian Cities: 2025 में भारत के कई शहरों ने वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार किया है, जिससे उनके निवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिला. इन शहरों ने प्रभावी उपायों को लागू करके और हरित पहलों को बढ़ावा देकर प्रदूषण के स्तर को सफलतापूर्वक कम किया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के सकारात्मक परिणाम दिखाने के साथ, ये शहर इस बात का उदाहरण पेश करते हैं कि कैसे शहरी क्षेत्र विकास और वृद्धि को बनाए रखते हुए पर्यावरण की भलाई को प्राथमिकता दे सकते हैं.
More Related News