Jio या Vi...जानें- किसका है पूरे साल का सस्ता रिचार्ज प्लान, क्या मिलेंगी सुविधाएं?
Zee News
Jio yearly plan: जियो यूजर को कंपनी के इस प्लान से लाभ मिलता है, जिसमें 365 दिनों की वैधता, कुल 912.5 जीबी डेटा और 2.5 जीबी डेली डेटा मिलता है. यूजर को जियो सिनेमा का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, 100 मुफ्त एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है.
Vi recharge plan: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो और वोडाफोन अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए आकर्षक डील पेश करती हैं. दोनों ही कंपनियां मासिक और वार्षिक प्लान उपलब्ध कराती हैं, लेकिन कौन सी कंपनी 365 दिनों की वैधता और ज़्यादा डेटा के साथ सबसे सस्ता प्लान पेश करती है? इस तुलना में, हम दोनों कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले लाभों पर प्रकाश डालेंगे.
More Related News