)
सबसे ज्यादा काम कौन करता है? सबसे ज्यादा हफ्ते भर काम करने वाले देशों की लिस्ट
Zee News
L&T chairman SN Subrahmanyan Trending News: एलएंडटी के चेयरमैन के विवादास्पद बयान ने अत्यधिक कार्य घंटों, स्वास्थ्य पर उनके प्रभाव और आधुनिक कार्यस्थल में ऐसी प्रथाओं की स्थिरता के बारे में चिंताओं को लेकर चर्चा शुरू कर दी है.
Longest weekly hours ranked countries: आप हर हफ्ते कितने घंटे काम करते हैं? अगर आपको लगता है कि यह बहुत ज्यादा है, तो आपको लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन का हाल ही में दिया सुझाव कि 'कर्मचारियों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए रविवार सहित हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए' कैसा लगा?
More Related News