Paush Putrada Ekadashi 2025: साल की पहली एकादशी कल, संतान की उन्नति के लिए जरूर करें ये एक उपाय
AajTak
Paush Putrada Ekadashi 2025: 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी है. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति, संतान की समस्याओं के निवारण के लिए किया जाने वाला व्रत है. पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत दो प्रकार से रखा जाता है. निर्जल व्रत और फलाहारी या जलीय व्रत. निर्जल व्रत पूर्ण रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को ही रखना चाहिए. सामान्य लोगों को फलाहारी या जलीय उपवास रखना चाहिए.
Paush Putrada Ekadashi 2025: हर एकादशी महत्वपूर्ण है और हर एकादशी की अपनी अलग महिमा है. हिंदू परंपरा में एकादशी को पुण्य कार्य और भक्ति के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी है. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति, संतान की समस्याओं के निवारण के लिए किया जाने वाला व्रत है. इस उपवास को रखने से संतान संबंधी हर चिंता और समस्या का निवारण हो जाता है. आइए आपको इस व्रत के नियम और कुछ दिव्य उपाय बताते हैं.
पुत्रदा एकादशी व्रत के नियम पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत दो प्रकार से रखा जाता है. निर्जल व्रत और फलाहारी या जलीय व्रत. निर्जल व्रत पूर्ण रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को ही रखना चाहिए. सामान्य लोगों को फलाहारी या जलीय उपवास रखना चाहिए. बेहतर होगा कि केवल जल और फल का ही सेवन किया जाए. फिर संतान संबंधी मनोकामनाओं के लिए भगवान कृष्ण या श्री हरि की उपासना करनी चाहिए.
पुत्रदा एकादशी पर बरतें सावधानियां घर में लहसुन प्याज और तामसिक भोजन बिल्कुल भी न बनाएं. एकादशी की पूजा पाठ में साफ-सुथरे कपड़ों का ही प्रयोग करें. परिवार में शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखें. ईश्वर में श्रृद्धा रखें. सात्विक रहें और झूठ न बोंले.
दिव्य उपाय
1. संतान की कामना पति-पत्नी संयुक्त रूप से श्री कृष्ण की उपासना करें. श्रीकृष्ण को पीले फल, पीले फूल, तुलसी दल और पंचामृत अर्पित करें. संतान गोपाल मंत्र का जाप करें. मंत्र जाप के बाद पति पत्नी संयुक्त रूप से प्रसाद ग्रहण करें.
2. संतान की उन्नति अगर आप संतान की उन्नति और उसके भाग्य में वृद्धि चाहते हैं तो पुत्रदा एकादशी के दिन घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करें. सूर्य यंत्र की धूप-दीप, गंध आदि से पूजा कर अपने घर में स्थापित करें.
Paush Putrada Ekadashi 2025: 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी है. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति, संतान की समस्याओं के निवारण के लिए किया जाने वाला व्रत है. पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत दो प्रकार से रखा जाता है. निर्जल व्रत और फलाहारी या जलीय व्रत. निर्जल व्रत पूर्ण रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को ही रखना चाहिए. सामान्य लोगों को फलाहारी या जलीय उपवास रखना चाहिए.
ChatGPT मेकर Sam Altman फिलहाल तो सेक्शुअल एब्यूज को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन उन्होंने अपने ब्लॉगपोस्ट में AI Agents के बारे में लिखा है. Open AI हेड सैम ऑल्टमैन को पूरी उम्मीद है अब जमाना AI Agents का है. इसे अचीव करने के लिए सुपर इंटेलिजेंस की जरूरत पड़ेगी यानी अब AGI आने वाला है. AGI यानी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस जो इंसानों की तरह कॉग्नेटिव थिंकिंग कर सकता है. AGI को इंसानियत के लिए खतरा भी माना जाता है. आइए जानते हैं AI Agents क्या होते हैं.
रामजस कॉलेज में प्रोफेसर पर नाबालिग छात्रा से यौन शोषण का आरोप, प्रदर्शन में भिड़े ABVP-SFI के छात्र
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में यौन शोषण के आरोपों के बाद छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई. छात्रों ने एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जबकि कॉलेज प्रशासन ने अब तक ठोस कदम नहीं उठाया. इस बीच, ABVP और SFI के कुछ छात्र आपस में भिड़ गए.