Palestine की इस रोती हुई बच्ची का Vidao हुआ Viral, कहा- ऐसा क्यों हो रहा
Zee News
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. इसी बीच 10 साल की बच्ची का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें बच्ची रोते हुए दुनिया के सामने बड़े सवाल उठा रही है.
नई दिल्ली: इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच इस समय जमकर हिंसा चल रही है. इजरायल जहां लगातार फिलिस्तीन पर हमले कर रहा है. वहीं फिलिस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी संगठन हमास इजरायली हमलों (Attacks) का पूरी ताकत से जवाब देने की कोशिश कर रहा है. इस कारण यहां युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. फिलिस्तीन से रोजाना हिंसा के रोंगटे खड़े कर देने वाले फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक रोती हुई बच्ची का वीडियो सामने आया है. यह बच्ची जिस तरह अपनी बेबसी बता रही है, वह पूरी दुनिया के लिए सोचने वाली बात है. God, my heart. Bless her. ट्विटर पर इस वीडियो को Barry Malone (@malonebarry) नाम की यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में Nadine Abdel-Taif नाम की बच्ची बोल रही है, 'मैं इससे परेशान हूं, मुझे नहीं पता है कि मुझे क्या करना चाहिए, मैं कुछ नहीं कर सकती. आप ये देख रहे हो (मलबे की ओर इशारा करते हुए ), आप मुझसे यहां क्या करने की उम्मीद करते हैं ? इसे कैसे ठीक करूं. मैं सिर्फ 10 साल की हूं. मैं इससे और ज्यादा नहीं जूझ सकती.'More Related News