
Pakistan: होटल में भिड़ गए इमरान समर्थक और बिलावल भुट्टो की पार्टी के नेता, मारपीट का Video Viral
AajTak
पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान खान की पार्टी का एक समर्थक पीटीआई के असंतुष्ट विधायक के पास पहुंचता है और कुछ कहता है. इसके बाद असंतुष्ट विधायक पीपीपी के नेताओं के साथ मिलकर बुजुर्ग के साथ हाथापाई करने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान खान की पार्टी और बिलावल भुट्टो की पार्टी के समर्थक हाथापाई करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान को पक्ष बदलने वाला बता दिया. इसके बाद बुजुर्ग और पीटीआई के असंतुष्ट नेता के बीच हाथापाई होती है. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है.
खबरों के मुताबिक, पीटीआई के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान, पीपीपी (बिलावल की पार्टी) नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल चान और फैसल करीम कुंडी के साथ निजी होटल में इफ्तार डिनर कर रहे थे, जहां पीटीआई कार्यकर्ता बताए जा रहे बुजुर्ग नागरिक पहुंचा. इसके बाद बुजुर्ग नूर आलम खान और खोखर को बोतल फेंककर मारता है. इसके बाद दोनों नेता मिलकर बुजुर्ग को धक्का देते हैं.
जियो न्यूज रिपोर्टर की फुटेज शेयर करते हुए ट्विटर यूजर मुर्तजा अली शाह ने पीटीआई कार्यकर्ताओं पर पीपीपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट किया कि वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि पीपीपी नेता मुस्तफा और अन्य पर मैरियट होटल में हमला किया गया था. यह नफरत का चौंकाने वाला स्तर है, जो भ्रष्टाचार के फतवे और मीडिया की मदद से चलाए जा रहे देशद्रोह से प्रेरित है. साथ ही 2014 के बाद से अरबों के निवेश के साथ प्रायोजित है.
एक अन्य ट्विटर यूजर मुहम्मद इब्राहिम काज़ी ने पीटीआई का बचाव किया. एक अलग एंगल से फुटेज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कृपया तहरीक ए इंसाफ के प्रचार का शिकार न हों. भूरे बालों वाला पीटीआई कार्यकर्ता पीपीपी नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल चान और नूर आलम खान पर वस्तुएं फेंक रहा था और गालियां दे रहा था. प्लीज... जमात ए इस्लामी के गवाह फुरकान खलील द्वारा शूट किया गया यह वीडियो देखें."
रविवार को मीरपुरखास में भी दोनों पार्टी के समर्थक आ गए थे आमने-सामने
वहीं, रविवार की रात मीरपुरखास के पोस्ट ऑफिस चौक पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सैकड़ों कार्यकर्ता शाहबाज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकर्ता शाहबाज की सरकार बनने पर जश्न मना रहे थे. इस दौरान दोनों पार्टियों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने विवाद होने से पहले ही स्थिति को काबू में कर लिया.

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं. यूरोप अगर गिनना जानता है तो उसे खुद पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप वर्तमान में

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नासिर उद्दीन ने इशारों-इशारों में कहा कि कोई भी चुनाव में धांधली कर भले ही जीत जाए, लेकिन इतिहास बताता है कि ऐसी जीत ज्यादा समय तक टिकती नहीं है. यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संदर्भ में की, जो लगातार चार बार चुनाव जीतने के बाद अगस्त 2024 में जनविरोध प्रदर्शनों के चलते सत्ता से बेदखल हो गई थीं.

मौजूदा ग्लोबल समीकरणों और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनावों के चलते पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व अब ब्रिटेन के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे पाकिस्तान बीजिंग के साथ अपने संबंधों को और गहरा कर रहा है, उसके पारंपरिक संबंध, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं.

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक फेडेक्स कार्गो विमान के इंजन में पक्षी टकराने से आग लग गई. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उड़ान के दौरान विमान के इंजन से निकलती आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. देखें...

जखारोवा ने कहा कि जेलेंस्की 'युद्ध को लंबा खींचने की सनक से ग्रस्त' हैं और मॉस्को के लक्ष्य अब भी 'यूक्रेन का विसैन्यीकरण (demilitarization) और रूस द्वारा कब्जा किए गए सभी क्षेत्रों का आधिकारिक अधिग्रहण' बने हुए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि, 'वॉशिंगटन में जेलेंस्की के असभ्य और अशोभनीय व्यवहार ने यह साबित कर दिया कि वह वैश्विक समुदाय के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं, क्योंकि वह एक बड़ी जंग के गैर-जिम्मेदार उकसाने वाले हैं.'