Pakistan: सुप्रीम कोर्ट के बाहर वकीलों और पुलिस में भिड़ंत, इमरान बोले- जो भी फैसला आएगा, वो मंजूर होगा
AajTak
राजनीतिक संकट के बीच पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी कर ली गई है. सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में इस पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट के फैसले से पहले इमरान खान ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वह मुझे और मेरी पार्टी को मंजूर होगा.
राजनीतिक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में इस पर फैसला सुनाएगा. इससे पहले इमरान खान ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वह मुझे और मेरी पार्टी को मंजूर होगा. उधर, इस अहम फैसले के चलते सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके बावजूद कोर्टरूम के बाहर वकीलों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हो गई है.
मामले की सुनवाई कर रही अदालत की बेंच ने माहौल खराब होता देख कोर्ट के दरवाजे बंद करवा दिए गए हैं. वहीं, फैसला देने से पहले बेंच में शामिल सभी जस्टिस आपस में बातचीत कर रहे हैं.
वहीं, फैसला सुनाने से पहले चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को तलब किया. चुनाव आयोग के सचिव कानूनी टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. इस दौरान चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 90 दिन के भीतर चुनाव कराना संभव नहीं है. पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि चुनावी क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कम से कम चार महीने चाहिए होंगे. अक्टूबर तक ही व्यवस्थित और निष्पक्ष चुनाव किराए जा सकते हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.