Pakistan: बलूचिस्तान में भीषण जंग, 20 बलूच विद्रोही मारे गए, 9 पाक सैनिक भी ढेर
AajTak
पाक आर्मी का दावा है कि 9 विद्रोही बलूचिस्तान के नौशकी प्रांत में हुई मुठभेड़ में मारे गए. यहां एक अधिकारी सहित पाक आर्मी के 4 सैनिकों की भी मौत हो गई.
बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना पर लगातार बढ़ रहे हमलों के बीच पाक आर्मी ने BLA के विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया है. पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने पाक आर्मी के कैंप पर हमला करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के 20 विद्रोहियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन को उन्होंने ऑपरेशन क्लीन अप नाम दिया है. हालांकि, इसमें पाकिस्तानी सेना के 9 सैनिकों की भी मौत हो गई है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.