PAK vs NZ T20 WC First Semifinal: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होगी फाइनल में पहुंचने के लिए जंग, जानें किसका पलड़ा भारी
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैचे के विनर से होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार (9 नवंबर) को न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होना है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम यदि इस मुकाबले को जीतती है तो वह तीसरी बार फाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का लक्ष्य दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाने पर होगा.
पाकिस्तान का पलड़ा है भारी
आंकडें देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखाई देता क्योंकि उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 टी20 मुकाबलों में से 17 में जीत हासिल की है, वहीं न्यूजीलैंड ने 11 मैच जीते हैं. इसके बावजूद कीवी टीम को कम करके बिल्कुल नहीं आंका जा सकता क्योंकि वे पाकिस्तान की तुलना में अधिक व्यवस्थित टीम दिख रही है. सुपर-12 स्टेज में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था. वहीं पाकिस्तानी टीम भाग्य के सहारे सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही है.
गौरतलब है कि भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेलने के कारण पाकिस्तान टीम के टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पाकिस्तान ने फिर नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से वापसी, लेकिन उनके सेमीफाइनल में जाने का रास्ता दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर था. बाद में जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया तो पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल गया. बाद में बाबर ब्रिगेड ने बांग्लादेश को हराकर अंतिम-चार में अपना स्थान पक्का कर लिया.
बाबर-रिजवान पर होंगी निगाहें
सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान से अच्छे प्रदर्शन की आस होगी. टीम लिए अच्छी बात मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान जैसे खिलाड़ियों का फॉर्म है जिनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. बॉलिगं डिपार्टमेंट की बात करें तो तेज शाहीन आफरीदी भी लय में लौट आए हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.