Overweight men: पुरुषों का अधिक वजन उनके होने वाले बच्चे के लिए खतरनाक! हो सकता है DNA को नुकसान
AajTak
रिसर्च में सामने आया है कि जिन पुरुषों का वजन अधिक होता है, उन पुरुषों के होने वाले बच्चों के सिर की परिधि छोटी रहती है. इसके लिए पुरुषों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में जानेंगे.
अधिक वजन (ओवरवेट) वाले लोगों को कई तरह की फिजिकल और मेंटल प्रॉब्लम्स होती हैं. जैसे, दिल की बीमारियों का खतरा, दिल का दौरा, स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, फैटी लिवर, डायबिटीज, जोड़ों और हड्डियों में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं, डिप्रेशन, एंग्जाइटी आदि. लेकिन क्या आप जानते हैं जिन पुरुषों का वजन अधिक होता है, उनके होने वाले बच्चे भी कम वजन वाले (Underweight) हो सकते हैं.
साओ पाओलो यूनिवर्सिटी के रिबेरियो प्रेटो मेडिकल स्कूल के रिसर्चर्स ने हाल ही में एक रिसर्च में पाया कि मोटापा पुरुषों के स्पर्म के स्ट्रक्चर और क्वालिटी और डीएनए को भी प्रभावित कर सकता है. 89 माता-पिता और उनके नवजात शिशुओं के वजन के बारे में जब जांच की गई तो यह बात सामने आई कि पुरुष की कमर का साइज और बीएमआई जितना अधिक होगी, उनके बच्चे के सिर की परिधि (Head circumference) उतनी ही छोटी होगी.
क्या पता चला रिसर्च में
रिसर्चर डॉ. मारियाना रिनाल्डी कार्वाल्हो ने कहा, 'भ्रूण की ग्रोथ और मां के स्वास्थ्य के बीच संबंध निकालने के बारे में काफी रिसर्च हुई हैं लेकिन हमारी रिसर्च में सामने आया है कि भ्रूण और पिता की हेल्थ भी प्रेग्नेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद बच्चे की ग्रोथ में महत्वपूर्ण योगदान देती है.'
'हमारी रिसर्च ब्राजील की फैमिली से संबंधित पहली रिसर्च थी, जिसमें दिखाया गया कि पिता का बीएमआई जितना अधिक होगा, बच्चे का जन्म के समय वजन उतना ही कम होगा. जो नवजात बच्चे की हेल्थ और ग्रोथ में पिता के महत्व को बताती है. कम वजन के साथ पैदा हुए शिशुओं को आगे चलकर टाइप 2 डायबिटीज, कैंसर और हृदय रोग होने का खतरा अधिक होता है.'खराब लाइफस्टाइल है कारण
रिसर्च से पता चलता है कि खराब डाइट, सुस्त लाइफस्टाइल या धूम्रपान के कारण पिता से बच्चे में जाने वाले जीन में परिवर्तन हो सकता है. अधिक वजन वाले पिताओं से जन्मे शिशुओं को गर्भ में ही ग्रोथ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण उनकी सही ग्रोथ नहीं हो पाती और उनका वजन भी कम रहता है.
TRAI ने हाल ही में Jio, Airtel और VI से पूछा है कि उनके पास सिर्फ कॉलिंस और मैसेज वाले प्लान्स क्यों नहीं हैं? TRAI ने कहा है काफी लोग मोबाइल फोन सिर्फ कॉलिंग के लिए यूज करते हैं. लेकिन कंपनियों के तमाम प्लान्स में डेटा भी होता है. हमने यूजर्स की राय मांगी और हजार से ज्यादा लोगों ने कहा कि उन्हें सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान भी चाहिए. देखें वीडियो.
फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया. मंगलवार को जेटब्लू एयरलाइंस के एक विमान की रूटीन जांच के दौरान लैंडिंग गियर के अंदर दो शव मिले. यह घटना जहां सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं इन शवों की मौजूदगी ने सभी को हैरत में डाल दिया है.
खोड़ा में रहकर जीवनयापन करने वाले इस परिवार की किस्मत अब बदल चुकी है. इसे बदला है परिवार की बेटी रोहिणी मिश्रा ने. सरकारी स्कूल में पढ़कर टॉप आईआईटी से इंजीनियरिंग करने वाली रोहिणी को 21 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर हुआ है. आइए जानते हैं कैसे विपरीत परिस्थितियों में रोहिणी ने आईआईटी खड़गपुर तक का रास्ता तय किया.
Donald Trump के शपथ ग्रहण से परले Mark Zuckerberg ने एक बड़ा ऐलान किया है. वे Meta की पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं, साथ ही Meta Fact Check Program को खत्म करने जा रहे हैं. अब वह Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) के कम्युनिटी नोट्स मॉडल को फॉलो करेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.