
OTT Trending: वीकेंड का मजा होगा दोगुना, जब रोमांस-सस्पेंस और थ्रिल से बनेगा माहौल, देखें ये फिल्में-वेब सीरीज
AajTak
नया वीकेंड है और नई लिस्ट के साथ हम आपके सामने हाजिर हो चुके हैं. इस बार वीकेंड का मजा दोगुना करना हो तो ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख करते हुए किलर सूप, डंकी, टाइगर 3, पार्किंग, द केरल स्टोरी जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज देखने का आनंद उठा सकते हैं.

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.