Organism: 25 हजार साल तक सोया रहा Creature, उठने के बाद खुला बड़ा राज
Zee News
पुरानी रिसर्च में बताया गया था कि ये सूक्ष्मकजीव जमी हुई अवस्था में 10 साल तक जिंदा रह सकते हैं. लेकिन...
मॉस्को: हजारों साल से मिट्टी और बर्फ में दबे रहे एक जीव ने वैज्ञानिकों को चौंका दिया है. इसका नाम Bdelloid rotifers है. रूसी वैज्ञानिकों ने बताया कि ये 24हजार सालों बाद सक्रिय हुआ है, वर्ना ये चिरनिद्रा में सोया हुआ था. वैज्ञानिकों का कहना है कि आमतौर पर Bdelloid पानी वाले वातावरण में जिंदा रहता है और इसमें खुद को जीवित बचाए रखने की कमाल की क्षमता होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी वैज्ञानिकों ने ड्रिलिंग रिग (खुदाई करने वाले रिग) का इस्तेमाल करके साइबेरिया के इस बेहद बर्फीले इलाके की मिट्टी को निकाला था. मिट्टियों पर शोध करने वाले रूस के रिसर्चर स्टास मलाविन ने कहा, 'हमारी रिपोर्ट इस बात का पुख्ता सबूत है कि कई कोशिकाओं वाले जीव सुप्तावस्था (Cryptobiosis) की अवस्था में हजारों-लाखों साल तक जिंदा रह सकते हैं.'More Related News