OnePlus Pad Review: क्या iPad से बेहतर है वनप्लस का 'तुरुप का इक्का'?
AajTak
OnePlus Pad Review: जैसे ही कोई फ्लैगशिप एंड्रॉयड प्रोडक्ट लॉन्च होता है, तो उसे Apple के प्रोडक्ट्स से कंपेयर करना शुरू हो जाता है. ऐसा ही एक प्रोडक्ट OnePlus ने लॉन्च किया है, जो काफी चर्चा में है. बात OnePlus Pad की हो रही है, जो एक प्रीमियम टैबलेट है. सवाल आता है क्या ये iPad का ऑप्शन है या फिर सैमसंग के लिए एक चुनौती?
भारत सहित ग्लोबल मार्केट में टैबलेट के मामले में iPad अपने कॉम्पटीटर्स से काफी आगे है. सैमसंग सहित कई कंपनियों ने इस मार्केट में सेंध लगाने की कोशिश की है, लेकिन अब तक कुछ खास असर नहीं दिखता. OnePlus ने भी टैबलेट मार्केेट में एंट्री मारी है और कंपनी का ये टैबलेट क्या वाकई में iPad के मार्केट शेयर में सेंध लगा सकता है?
वनप्लस ने इस साल अपना पहला टैबलेट OnePlus Pad लॉन्च किया है. वैसे तो ये टैबलेट Oppo ने चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च किया था, लेकिन OnePlus ने इसे दूसरे मार्केट्स में रिब्रांडेंड वर्जन के रूप में लॉन्च किया है. पिछले कुछ वक्त से मैं इस टैबलेट को इस्तेमाल कर रहा हूं. ये टैबलेट एक प्रीमियम प्रोडक्ट है, जिसमें बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी और दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं.
OnePlus Pad कुछ दिनों तक यूज करने के बाद कुछ बाते मेरे लिए साफ हो चुकी हैं. तो आइए जानते हैं इसके रिव्यू में OnePlus Pad कितना खास है? पहले एक नजर डाल लेते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स पर.
डिस्प्ले- 11.6-inch का LCD पैनल RAM- 8GB/12GBस्टोरेज- 128GB/256GBप्रोसेसर- MediaTek Dimensity 9000सेल्यूलर कनेक्शन का ऑप्शन नहीं है बैटरी और चार्जिंग- 9510 mAh और 67W SUPERVOOCकैमरा- 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा
OnePlus Pad एक प्रीमियम क्वालिटी डिजाइन के साथ आता है. इसमें मेटल यूनी-बॉडी डिजाइन मिलता है, जिसके रियर साइड में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है. इसका वजन 552 ग्राम है. यानी टैबलेट का वजन अच्छा खासा है. इसे आप सिर्फ एक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
डिवाइस में क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है. हां, इसमें कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है. साथ ही इसमें सेल्यूलर कनेक्शन का ऑप्शन भी नहीं मिलता है. डिजाइन अच्छा है, लेकिन फोन की तरह नहीं यूज कर सकते हैं, क्योंकि इसका साइज बड़ा है और स्लिप भी होता है. इसे टेबल पर रख कर यूज करने में ज्यादा मजा आता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.