OnePlus Nord Buds 2R Long Term Review: कम कीमत वाला अच्छा TWS, कुछ कमियां भी हैं
AajTak
OnePlus Nord Buds 2r Review: वनप्लस ने Nord ब्रांडिंग के साथ बजट सेगमेंट में एंट्री कर ली है, लेकिन ये सेगमेंट कंपटीशन्स से भरा हुआ है. ऐसे में कंपनी ने Nord Buds 2r को लॉन्च किया है, जो एक सस्ता TWS ऑप्शन है. मगर इस ऑप्शन के साथ क्या आपको वनप्लस वाली वैल्यू मिलती है या फिर सिर्फ ब्रांड के नाम पर आपको ये TWS बेचे जा रहे हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.
एक बजट TWS इयरबड्स खरीदना हो, तो मार्केट में कई ऑप्शन हैं, लेकिन कोई भी बहुत प्रॉमिसिंग ब्रॉड नहीं मिलता है. ऐसे में OnePlus Nord ब्रांडिंग के साथ एक अच्छा ऑप्शन लेकर आया है. कंपनी ने OnePlus Nord Buds 2r को पिछले साल लॉन्च किया था, जो एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है.
अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए एक TWS चाहते हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. ये TWS 2,199 रुपये की कीमत पर आता है. इस बजट में आपको कई ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन OnePlus Nord Buds 2r के साथ एक ब्रैंड वैल्यू मिलती है. क्या आपको ये TWS खरीदने चाहिए? इस रिव्यू में हम आपके इसी सवाल का जवाब देंगे.
OnePlus Nord Buds 2r बहुत ही सिंपल डिजाइन के साथ आता है. इसमें कर्व्ड एज मिलते हैं, जिसकी वजह से कैरी करना ज्यादा आसान लगता है. हालांकि, केस थोड़ा मोटा और बॉक्सी है, जिसकी वजह से इसे पॉकेट में भी रखना मुश्किल लगता है. बड्स का साइज छोटा है, इसलिए कैरी करना भी आसान होता है और ये कंफर्टेबल फील होते हैं.
बड्स पर सर्कुलर ग्लॉसी फिनिश दिया गया है, जो टच रिस्पॉन्स के साथ आता है. इसकी मदद से आप कुछ फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. ये बड्स IP55 रेटिंग के साथ आता है. इसमें आपको तीन साइज के ईयर टिप्स मिलते हैं. डिजाइन के मामले में ये बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं है.
ये भी पढ़ें- OnePlus Nord N30 SE लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, लगभग 13,600 रुपये है कीमत
ये एक बजट फ्रेंडली बड्स हैं, जो इसके डिजाइन से साफ-साफ नजर आता है. इसमें फास्ट पेयरिंग मिलती है, जो अच्छी तरह से काम करती है. इसमें डुअल माइक दिया गया है, जो AI नॉयज कैंसिलेंशन के साथ आते हैं. चार्जिंग केस में आपको कोई भी पेयरिंग बटन नहीं मिलती है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग दी गई है. केस में एक LED लाइट मिलती है, जो बैटरी लेवल बताती है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.