OnePlus 13 या iPhone 16, किसे खरीदने में होगा सबसे ज्यादा फायदा?
AajTak
OnePlus 13 Vs iPhone 16: चीनी स्मार्टफोन मेकर ब्रांड OnePlus ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च कर दिया है. इस फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite के अलावा कई दमदार फीचर्स शामिल हैं और इसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है. इस हैंडसेट का कंपेरेशन Apple iPhone 16 के साथ किया है क्योंकि दोनों लगभग एक ही प्राइस सेगमेंट में आते हैं.
OnePlus ने भारत ने मंगलवार की शाम को अपनी लेटेस्ट सीरीज से पर्दा उठाया है, जिसमें OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च किया है. यहां OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है, जिसमें 12 GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है जिसके अंदर 24 GB RAM + 1TB स्टोरेज मिलती है.
प्राइस सेगमेंट की बात करें तो चीनी स्मार्टफोन मेकर का OnePlus 13 और अमेरिकी कंपनी Apple का iPhone 16 लगभग एक ही प्राइस सेगमेंट में नजर आते हैं. इसलिए आज आपको दोनों हैंडसेट के बीच में कौन सा बेहतर रहेगा, उसके बारे में बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले आपको बता देते हैं कि ये दोनों फोन अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर और कैमरा लेंस के साथ हैं. ऑपरेटिंग सिस्टम के लिहाज से देखें तो दोनों का यूजरबेस भी काफी अलग है. जहां OnePlus 13 फोन OxygenOS 15.0 बेस्ड Android 15 पर काम करता है, वहीं iPhone 16 में iOS 18 (अपग्रेड 18.2) मिलता है. यहां आपको दोनों के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.
OnePlus 13 में 6.82 inch का डिस्प्ले दिया है, जो एक QHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 120 Hz dynamic रिफ्रेश रेट्स और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Guard दिया है. iPhone 16 में 6.1 inch का डिस्प्ले है, जो सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass का इस्तेमाल किया है. OnePlus 13 का डिस्प्ले ज्यादा क्रिस्प, ज्यादा कलरफुल और गेमिंग के लिहाज से ज्यादा अच्छा नजर आता है.
OnePlus 13 के अंदर का Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है, जबकि iPhone 16 के अंदर आपको A18 chipset मिलेगा. Qualcomm का यह फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जिसमें बेहतरीन स्पीड और ग्राफिक्स की क्वालिटी अच्छी मिलती है. Geekbench स्कोरिंग में भी iPhone 16 से OnePlus 13 आगे है. OnePlus 13 ने 9,494 स्कोर किया है, जबकि iPhone 16 ने 8,027 का स्कोर हासिल किया है.
ये स्मार्टफोन डेली के टास्क को आसानी से कंप्लीट कर लेते हैं. हालांकि जब ज्यादा स्पीड की डिमांड होती है जैसे गेमिंग और अन्य टास्क तो OnePlus 13 आगे खड़ा नजर आता है.
अक्सर लोग रिटायरमेंट के बाद अपने बच्चों के साथ अपनी जिंदगी प्लान करते हैं. कुछ लोग रिटायरमेंट के बाद बोरियत का शिकार हो जाते हैं. लेकिन ये कहानी ऐसी शिक्षिका की है जो रिटायरमेंट के 22 साल भी पूरी तरह एक्टिव हैं, क्योंकि इन्होंने समाज के वंचितों को अपना बाकी का जीवन समर्पित करने का प्रण किया था. आज उनकी मुहिम रंग ला चुकी है, उनके पढ़ाए बच्चे आईआईटी तक का सफर पूरा कर रहे हैं.
दिग्गज चिपमेकर कंपनी एनवीडिया, एआई की दुनिया में एक जाना माना नाम है. कंपनी एआई पर लगातार काम कर रही है, और नए नए टूल्स को लॉन्च कर रही हैं, और इन सब के बीच अब एनवीडिया ने अपने नए पर्सनल एआई सुपरकंप्यूटर को लॉन्च कर दिया है. तो आइए अब वीडियो में इस नए एआई सुपरकंप्यूटर के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं.
Paush Putrada Ekadashi 2025: 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी है. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति, संतान की समस्याओं के निवारण के लिए किया जाने वाला व्रत है. पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत दो प्रकार से रखा जाता है. निर्जल व्रत और फलाहारी या जलीय व्रत. निर्जल व्रत पूर्ण रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को ही रखना चाहिए. सामान्य लोगों को फलाहारी या जलीय उपवास रखना चाहिए.
ChatGPT मेकर Sam Altman फिलहाल तो सेक्शुअल एब्यूज को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन उन्होंने अपने ब्लॉगपोस्ट में AI Agents के बारे में लिखा है. Open AI हेड सैम ऑल्टमैन को पूरी उम्मीद है अब जमाना AI Agents का है. इसे अचीव करने के लिए सुपर इंटेलिजेंस की जरूरत पड़ेगी यानी अब AGI आने वाला है. AGI यानी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस जो इंसानों की तरह कॉग्नेटिव थिंकिंग कर सकता है. AGI को इंसानियत के लिए खतरा भी माना जाता है. आइए जानते हैं AI Agents क्या होते हैं.