
OLA-Chetak सबको मिलेगी टक्कर! 200 किमी रेंज के साथ आ रहा है LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर
AajTak
LML Star Electric scooter: कंपनी के एमडी और सीईओ योगेश भाटिया ने कहा,
नब्बे के दशक में मशहूर रहा LML एक बार फिर से वापसी करने जा रहा है. इस बार कंपनी इलेक्ट्रिक अवतार में कमबैक कर रही है. एलएमएल ने बीते ऑटो एक्सपो में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star को शोकेस किया था. अब कंपनी इसे लॉन्च करने की तैयारी में है. LML ने आज घोषणा की है कि उसे अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star के लिए CMVR सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है.
कंपनी का कहना है कि यह सर्टिफिकेट LML Star के गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के अनुपालन को प्रमाणित करता है, जो हाई-परफॉर्मेंस और सस्टेन मोबिलिटी को दर्शाता है. फिलहाल कंपनी ने अभी इस स्कूटर के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इसे आगामी कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.
OLA-Chetak को टक्कर:
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में ख़ासतौर पर स्कूटर्स के बीच खासी प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है. बीते दिसंबर में चेतक ने बिक्री के मामले में सेग्मेंट के लीडर रहे ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया है. अब LML Star भी बाजार में उतरने को तैयार है. माना जा रहा है कि अपने ख़ास लुक, ब्रांड लिगेसी और जबरदस्त रेंज के चलते ये स्कूटर चेतक और ओला को कड़ी टक्कर दे सकता है. बशर्ते स्कूटर को सही कीमत में पेश किया जाए.
बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस स्कूटर को कंपनी ने बिल्कुल ही एडवांस और मॉर्डन लुक दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर को बेहद ही फ्यृचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है, इसके कई ऐसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जो कि आमतौर पर स्कूटर सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलता है. कंपनी का कहना है कि, इस स्कूटर को इटली में डिज़ाइन किया गया है, इसके फ्रंट में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स के साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक तरीके से पोजिशन किया है.
ब्लैक-बॉक्स की तरह काम करता है कैमरा:

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.