
OLA का बड़ा धमाका! लॉन्च किया देश का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 320KM, कीमत है इतनी
AajTak
OLA Gen 3 Electric Scooter Range: ओला इलेक्ट्रिक ने आज अपने थर्ड जेनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई रेंज को लॉन्च किया है. इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है. कंपनी का दावा है कि इसका फ्लैगशिप मॉडल सिंगल चार्ज में 320 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा.
OLA 3rd Generation Scooter Launched: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बड़ा अपडेट करते हुए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के थर्ड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. कंपनी के इस नए पोर्टफोलियो में कुल चार वेरिएंट्स आते हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है. वहीं ओला ने अपना नया फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Plus भी लॉन्च किया है, जो देश का सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविष अग्रवाल ने कहा कि, "नए थर्ड जेनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जो इसे पिछले अन्य मॉडलों के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. भाविष ने कहा कहा कि, हम एक बार फिर से नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड बन गए हैं, अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 25% हो गई है." बता दें कि, सेकंड जेनरेशन मॉडल के दो वेरिएंट्स एस1 एक्स और एस1 एक्स प्रो की बिक्री भी जारी रहेगी.
नए थर्ड जेनरेशन में क्या है ख़ास:
ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि नए थर्ड जेनरेशन मॉडल को पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें बिल्कुल नया पावरट्रेन इस्तेमाल किया गया है. नए स्कूटर में हबलेस मोटर के बजाय नया मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलता है. जिसमें मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों एक ही बॉक्स में फिट किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये नया पावरट्रेन पहले से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगा.
चेन ड्राइव:
इसके अलावा कंपनी ने अपने नए थर्ड जेनरेशन मॉडल में बेल्ट ड्राइव के बजाया चेन ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया है. जो स्कूटर के परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है. इसके चेन ड्राइव के साउंड के लिए भी कंपनी ने काम किया है. सेकंड जेनरेशन मॉडल में बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया जाता है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.