![NPS का कमाल... 1 साल में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, AMU बढ़कर हुआ 12.5 लाख करोड़](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/669c9042ac932-nps-new-scheme--pfrda-293733461-16x9.jpg)
NPS का कमाल... 1 साल में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, AMU बढ़कर हुआ 12.5 लाख करोड़
AajTak
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मोहंती के अनुसार पिछले 6 महीनों में NPS की एयूएम करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) ने पिछले एक साल में तगड़ा रिटर्न दिया है. इस अवधि के दौरान एनपीएस ने करीब 36 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. यह फायदा ऐसे समय में मिला है, जब शेयर बाजार आए दिन रिकॉर्ड बना रहा है. जिसका फायदा एनपीएस में निवेश करने वालों को मिल रहा है और निवेश करने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. एनपीएस की AMU इस वक्त बढ़कर करीब 12.5 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मोहंती के अनुसार पिछले 6 महीनों में NPS की एयूएम करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इसी तरह का रिस्पांस मिलता रहा तो मार्च 2025 तक AMU बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये तक हो जाएगा.
एनपीएस के तहत बदला नियम मोहंती ने बताया कि जुलाई 2024 से एनपीएस के नियम में बदलाव हुआ है. सब्सक्राइबर को ज्यादा लाभ देने के लिए T+0 योजना को लागू कर दिया गया है. इस नियम के कारण अब निवेश वाले दिन ही लोगों को उनके पैसों की एनएवी ऐलाट हो रही है. यही कारण है कि करीब 30 पर्सेंट निवेश T+0 के तहत हो रहा है.
अटल पेंशन योजना में भी बढ़ा निवेश अटल पेंशन योजना (APY) की रिव्यू मीटिंग के दौरान दीपक मोहंती ने बताया कि NPS और APY में एक्टिव सबस्क्राइबर्स 7.5 करोड़ हो चुके हैं. अटल पेंशन योजना में इस समय 6 करोड़ एक्टिव सबस्क्राइबर्स हैं और NPS में 1.5 करोड़ यूजर्स हैं. APY में 9.2% एश्योर्ड रिटर्न वाले इस पेंशन प्रोडक्ट में ग्रॉस एनरॉलमेंट 6.70 करोड़ में से 1.20 करोड़ नए सबस्क्राइबर्स पिछले 1 साल में जुड़े हैं. महिलाओं की संख्या इस योजना के तहत आधे से ज्यादा हो गई है.
गौरतलब है कि नेशनल पेंशन सिस्टम एक ऐसी स्कीम है, जो निवेशकों को पेंशन लाभ देने के साथ ही एकमुश्त इनकम की भी गारंटी देती है. यह शेयर बाजार लिंक योजना है, जो मार्केट के रिटर्न के बेस्ड पर आपको इनकम कराती है. इस योजना के तहत दो तरह के फॉर्म टियर 1 और टियर 2 फाइल किए जाते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.