Noida Twin Towers: 3 मंजिला इमारत बराबर मलबा, जहां टावर गिरा वहां से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट
AajTak
दिल्ली से सटे नोएडा में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर को धराशायी कर दिया गया है. दोपहर ढाई बजे हरा बटन के दबते ही सीरियल धमाके के साथ करप्शन के दोनों टावर ध्वस्त हो गए हैं. कुतुब मीनार से भी ऊंचे गगनचुंबी ट्विन टावर को एक्शन और धमाके के साथ कुछ ही सेकेंड्स में जमींदोज कर दिया गया. 3 मंजिला इमारत बराबर मलबा अब वहां इकठ्ठा हो गया है. जहां टावर गिरा देखिए वहां से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.