Noida में कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई पुलिस, इस तरह बनी सहारा
Zee News
नोएडा (Noida) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर बरपा रहा है. बड़ी तादात में लोग कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं. रविवार को कोरोना के 700 नए केस मिलने की खबर आई वहीं शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक सिटी में कोरोना संक्रमण के 493 नए मामले सामने आए थे.
नोएडा: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से जारी जंग के बीच देश की जनता और जिम्मेदार नागरिक अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात एक किए हैं. इस बीच राजधानी से सटे नोएडा यानी जिला गौतमबुद्ध नगर की पुलिस की एक मुहिम सुर्खियों में है. जिले में संक्रमण की स्थिति बेकाबू होने के बाद जिला पुलिस ने जरूरतमंद कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा देने की पहल की है. के ऐसे Patient जिनको Plasma की आवश्यकता हो तो गौतमबुद्धनगर पुलिसकर्मियों में Covid-19 से संक्रमित होकर पूरी तरह ठीक हो चुके पुलिसकर्मियों से Plasma प्राप्त करने हेतु (covid helpline No-8851066433) द्वारा या निम्न लिंक द्वारा सूचना उपलब्ध करायें। नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसी पीड़ित को प्लाज्मा की जरूरत है तो उसके परिजन जिला पुलिस विभाग से प्लाज्मा के लिए संपर्क कर सकते हैं. जरूरतमंद मरीज व उनके परिजन गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?