
Nitish Kumar Speech: 'चुनाव से पहले एक-एक काम को गिनाएंगे', सदन में बोले CM नीतीश कुमार
AajTak
बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद बिहार में बहुत काम हुआ. हम अपनी सरकार के सारे कामों को गिनाएंगे, जिससे हर एक व्यक्ति को पता चल जाए कि हमारे समय में क्या-क्या काम हुआ है. देखें नीतीश कुमार ने सदन में और क्या कहा?

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. बीएलए का दावा है कि उनके पास 200 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक बंधक हैं. 28 घंटे बीत जाने के बाद भी पाकिस्तानी सेना कुछ नहीं कर पाई है. बीएलए ने हाईजैक का वीडियो जारी किया है, जिसमें पहाड़ियों पर उनके लड़ाके दिखाई दे रहे हैं. VIDEO

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संभल में कुल 68 तीर्थ स्थल थे, जिनमें से अब तक केवल 18 की पहचान हो पाई है. 19 प्राचीन कूपों का भी उत्खनन किया गया है. योगी ने कहा कि 56 वर्षों के बाद पहली बार वहाँ के शिव मंदिर में जलाभिषेक हुआ है. उन्होंने बाबर के समय हुए मंदिर विध्वंस का भी उल्लेख किया. VIDEO

बिहार विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच महिला सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर तीखी नोकझोंक हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि नीतीश ने अपने कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कामों का जिक्र किया.