
पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट विवाद, बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर राजनीति गरमाई
AajTak
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा गरमा गया है. BJP ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को वोटर बनाने का आरोप लगाया, जबकि TMC ने फर्जी वोटर कार्ड की शिकायत EC से की. निर्वाचन आयोग ने 90 दिनों में समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया है. देखें.

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. जिसमें करीब 400 से अधिक यात्री होने का दावा है. ट्रेन को लेकर BLA ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. तो वहीं, पाकिस्तान की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि उन्होंने बलूच के 27 लड़ाकों को मार गिराया है. देखिए VIDEO

आम तौर पर कहा जाता है कि प्रदेश में जिसकी सरकार रहती है स्थानीय निकाय चुनावों में उस दल का ही बहुमत होता है. पर बिल्कुल ऐसा भी नहीं है. वह भी तब जब कांग्रेस जैसी मजबूत पार्टी का राज्य से सफाया ही हो जाए. वह भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे कद्दावर नेताओं के इलाके से भी पार्टी न जीत पाए तो सवाल तो उठेंगे ही.

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी है. पिछले दो दिनों में 30 से अधिक अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है. दक्षिणी दिल्ली से अकेले 10 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं. यह अभियान पहले से चल रहे शिकंजा कसने के सिलसिले का हिस्सा है, जो अब और तेज हो गया है.

संभल की जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर आई है. मस्जिद कमिटी को रंगाई-पुताई की इजाजत मिल गई है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. कोर्ट ने कहा है कि केवल बाहरी दीवारों पर ही रंगाई-पुताई की जा सकती है और ढांचे को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. एक हफ्ते के भीतर यह कार्य पूरा करना होगा.