Nigeria में स्कूल पर बड़ा हमला, 39 छात्रों को उठाकर ले गए बंदूकधारी; मचा हड़कंप
Zee News
स्कूल के कई कर्मचारियों को भी अगवा किया गया है. सशस्त्र डाकुओं के एक बड़े समूह ने हमला किया, इस पर सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और 180 कर्मचारियों और छात्रों को बचा लिया.
लागोस, नाइजीरिया: बंदूकधारियों ने उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के एक स्कूल पर हमला कर 39 छात्रों का अपहरण कर लिया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कुछ हफ्ते पहले ही क्षेत्र में इसी प्रकार से सामूहिक अपहरण किए जाने की घटना सामने आई थी. पुलिस ने बताया कि कदूना राज्य के अफका क्षेत्र में स्थित ‘फेडरल कालेज ऑफ फॉरेस्ट्री मेकनाईजेशन’ में गुरुवार देर रात बंदूकधारियों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. कदूना राज्य के गृह मंत्रालय में आयुक्त सैमुएल अरुवान ने एक वक्तव्य में कहा, 'लापता छात्रों की संख्या 39 है, जिनमें से 23 लड़कियां और 16 लड़के हैं.'More Related News